जानिए जीवन में असफलता के मुख्य कारण
क्या आप बार-बार अपने जीवन में असफल हो रहे हो? क्या आपके दिमाग में यह संदेह हैं कि आपकी असफलता का मैन कारण आपका भाग्य या कर्म है?
अगर हाँ! तो पढ़िए इस आर्टिकल को और जानिए 10 मुख्य कारण अपने जीवन में असफल होने के।
अगर हाँ! तो पढ़िए इस आर्टिकल को और जानिए 10 मुख्य कारण अपने जीवन में असफल होने के।
कभी -
कभी ऐसा होता है की हम कुछ पाना चाहते है लेकिन हम उसे पाने में असफल हो जाते है। शायद ऐसा इसलिए होता है कि हम लोग अपने लक्ष्य को पाने के लिए पूरा जज्बा नहीं रखते और उसे हल्के में ले लेते है लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए क्योकि जिस चीज या काम को हमे पाना होता है उसके लिए मेहनत और लग्न बहुत जरूरी है । इसलिए हमने इस post के द्वारा आप को असफलता के 10 मुख्य कारण के बारे में बताने का प्रयास किया है । तो चलिए जानते है इसके बारे में –
सफलता के लिए एक कहावत कही गई है। जो इस प्रकार है
|||| मुश्किलें ही सफलता के स्तंभ हैं |||
जिस व्यक्ति की सफलता के रास्ते में जितने अधिक मुश्किलें और कष्ट आते हैं। वह व्यक्ति अपने जीवन में उतना ही ज्यादा सफल व्यक्ति बनता है। कुछ मनुष्य तो ऐसे भी होते है जो बिना कोई कर्म किये ही अपने बिस्तर पर पड़े - पड़े फल पाने का इंतेज़ार करते रहते हैं । लेकिन ऐसा कभी नहीं होता क्योकि कुछ भी पाने के लिए मनुष्य को लग्न और मेहनत से काम करना पड़ता है।
जो मनुष्य बिस्तरे पर पड़े -
पड़े ही किसी लॉटरी या फल पाने के इंतजार में रहते है वे सभी बड़े अवसरों को खो देते हैं और अपने जीवन में वे कभी सफलता प्राप्त नहीं कर पाते। प्यारे दोस्तों सफलता प्राप्त करने के लिए कड़ी महेनत की आवश्यकता होती है ! इसका कोई छोटा
(shortcut) रास्ता नहीं होता। प्यारे दोस्तों सफलता प्राप्त करने के लिए तुम निचे दी गई ज़बरदस्त किताबो का अध्धयन कर सकते हो।
Life is What You Make it
Inspiring Thoughts (Inspiring Thoughts Quotation
Series)
Visualization (First Edition, 2010) (Hindi)
Mansik Shanti Ke Rahasya (Hindi)
जीवन
में
असफलता
के
10 मुख्य
कारण
1. जीवन
में
लक्ष्य
की
कमी
– जब
तक
मनुष्य
अपने
जीवन
में
कोई
लक्ष्य
तय
नहीं
करता
तब
तक
मनुष्य
अपने
जीवन
में
सफलता
प्राप्त
करने
योग्य
नहीं
होता
।
इसलिए
बनाओ
अपना
लक्ष्य
और
पहुंचो
अपनी
मंजिल
तक। इसके
लिए
एक
उदाहरण
भी
दिया
गया
है
जो
इस
प्रकार
है
–
जैसे: अगर आप मुंबई जाना चाहते हो! तो आप को वहां जाने के लिए रास्ता भी ढूँढना होगा, अगर आपको कहाँ जाना है पता ही नहीं है आप कैसे और कहाँ जायेंगे !
सफलता के सीढी में पहला कदम है लक्ष्य बनान। आपका लक्ष्य कुछ इस तरीके का हो जो आपके लिए संभव हो । ऐसा नहीं कि एक दिन में करोड़ पति बनना, हर दिन अन्तरिक्ष में उड़ना या फिर कोई जादू हो जाये।
2. लोगों
के
सामने
खड़े
होने
में
डर –
बहुत
से
मनुष्य
ऐसे
होते
है
जो
लोगों
के
सामने
कुछ
कहने
से
डरते
है
वे
समझते
है
कि
कोई
दूसरा
इंसान
उनकी
बातों
का
बुरा
न
मान
ले
।
लेकिन
यह
एक
बड़ा
असफलता
का
कारण
है
क्योकि
इसकी
वजह
से
ही
बहुत
से
मनुष्य
अपने
जीवन
में
असफल
व्यक्ति
बन
जाते
है।
प्यारे साथियो अगर आपको अपने जीवन में सफल व्यक्ति बनना है तो आपको लोगों के सामने खड़े होकर उनका तथा उनके प्रश्नों का जवाब बिना संकोच के देना होगा । प्यारे साथियो लोगो के सामने अपने सुझावों तथा विचारों को रखने से उनके और आप के बिच एक नेटवर्क बन
जाता है । एक अच्छा नेटवर्क या लोगों से लोगों का connectivity, सफलता प्राप्त
करने के लिए बहुत जरूरी है क्योंकि आप अपनी बात को ज्यादा से ज्यादा व्यक्तियों
तक आसानी से पहुंचा सकते हो
।
3.
जीवन
में
विनम्रता
की
कमी - कोई भी मनुष्य अपने जीवन में विनम्रता के बिना सफलता प्राप्त नहीं कर सकता । अपने जीवन में एक सफल व्यक्ति बनने के लिए हमें हमेशा कुछ न कुछ सिखने की चाह अपने अंदर पैदा करना जरूरी है । दोस्तों अगर आप अपनी इस बात पर हमेशा डटें रहेंगे की आप से ज्यादा होशियार और चालक इस संसार में कोई हैं ही नहीं तो आप गलत हो । इसलिए रखिए विनम्रता और बनिए अपने जीवन में एक सफल व्यक्ति। बुजुर्गो ने कुछ ऐसा भी कहा है कि -
“मृत शरीर हमेशा तना हुआ रहता है
तथा झुका हुआ इंसान बहुत ही विनम्र भाव वाला”
4. लोगों के साथ जुड़ने में असमर्थ - यदि आप जीवन में लोगों से दोस्ती नहीं करते , उनसे आप जुड़ते नहीं ! चाहे दिल से हो, अपने भावनाओं से, अपने ज्ञान से हो या किसी भी कारण से तो आपकी ये छोटी सी जिद आपके जीवन में सफलता प्राप्त नहीं करने का एक बड़ा कारण बन जाती है। इसलिए आस पास के सभी लोगो से दोस्ती बनाए।
जीवन में कोई भी इंसान अकेला ही सफलता प्राप्त नहीं करता वह बहुत सारे व्यक्तियों को साथ रह कर ही सफल व्यक्ति बनता है । आपके लिए एक उदाहरण भी है –
उदाहरण:- जरा सोचिये आपकी एक कंपनी है जहाँ पर आपके 50 से 100 कर्मचारी काम कर रहे हैं । यह तो जाहिर है की उनकी कड़ी मेहनत और लग्न के कारण ही आपकी कंपनी आगे बढ़ पायेगा । जब तक तुम अपने कंपनी के लोगो से जुड़े रहेंगे, सब सही गलत और उनके सुविधा-असुविधा को समझेंगे तभी कर्मचारी सही तरीके से कार्य करेंगे और आपकी कंपनी सफलता की मंजिल तक पहुँच पाएगी ।
5. किसी भी चीज पर बहस न करें पहले बातचीत पर ध्यान दें – प्यारे दोस्तों पर बातचीत करने के साथ-साथ यह भी जानना जरूरी हैं कि आप बातचीत कर रहे हैं या बहस । क्योकि बातचीत और बहस में एक बेहद बड़ा फर्क होता है। बहस में कभी भी किसी मुद्दे का हल नहीं निकल पता लेकिन सोच समझ कर बातचीत करने से बड़ी - बड़ी मुश्किलों का हल निकल आसानी से निकल जाता है ।
6.
लक्ष्य
को
भूल
जाना –
अधिकतर
ऐसा
होता
है
कि
हम
अपने
लक्ष्य
के
बारे
में
तो
सोचते
रहते
हैं
लेकिन
अपने
लक्ष्य
को
प्राप्त
करने
के
सही
रास्ते
पर
नहीं
होते।
कोई
भी
मनुष्य
अपने लक्ष्य के पथ से भटक जाने पर अपने जीवन में कभी भी सफल नहीं हो सकता । इसलिए शुरू से ही अपने लक्ष्य और लक्ष्य के सही रास्ते पर चलना सीखे।
अपने
लक्ष्य
के
सही
रास्ते
को
चुनने
का
तरीका
- अपनी डायरी के पहले पृष्ट पर बड़े बड़े अक्षरों में अपने लक्ष्य को लिखें ।
- अपने घर के दिवार पर जहाँ आप सोते हैं वहां पर भी बड़े बड़े अक्षरों में अपने लक्ष्य को लिखें ।
- बहुत से व्यक्ति अपने लक्ष्य से इसलिए अलग हो जाते हैं क्योंकि वह अपने लक्ष्य को भूल जाते हैं । यदि आप अपने लक्ष्य को लिखकर रखते हो और हमेशा देखते हो तो आप हमेशा अपने लक्ष्य को याद रखेंगे और रास्ता भी नहीं भूलेंगे।
7. मजबूत विश्वास की जरुरत – किसी भी मनुष्य को अपना लक्ष्य पाने के लिए उसे अपने आप पर अटूट विश्वास की आवश्यकता होती है । प्यारे दोस्तों अगर आपको अपने लक्ष्य के प्रति आत्मविश्वास नहीं
है तो आप कैसे रास्ता
ढूँढेंगे और
लक्ष्य तक
पहुंचेंगे ।
आत्मविश्वास के
साथ - साथ आपको
अपने जीवन
में सकारात्मक
सोच रखने
की जरूरत
है ।
अपने सोच
को ऊँचा
करें क्योंकि
आप जितना
बड़ा सोचेंगे
उतना बड़ा
बनोगे यह
बुजुर्गो का
भी कहना
है।
8.
समय के अनुसार काम न करना: अगर कोई
मनुष्य अपनी
जिंदगी में
बार - बार असफल
हो रहै
है तो
उसका यह
बी बड़ा
है कि
हो सकता
है वह
समय सारणी
के अनुसार
काम नहींकर
रहा है।
इसलिए समय
के अनुसार
काम करे
और अपने
जीवन में
सफलता प्राप्त
करे।
9.
अपर्याप्त शिक्षा - अर्ध ज्ञान
या अपर्याप्त
शिक्षा से
कोई भी
मनुष्य अपने
जीवन में
सफलता पा
नहीं सकता
। प्यारे
दोस्तों आपका
अनुभव और
ज्ञान सफलता
का बड़ा
कदम माना
जाता है
। इसके
बिना तो
आप अपने
सफलता के
लिए यात्रा
शुरू ही
नहीं कर
सकता ।
10. अहंकार और घमंड - कभी भी
मनुष्य को
अपने अन्दर
अहंकार और
घमंड को
जगह न
दे ।
इन दोनों
चीजों को
अपने जीवन
से दूर
रखे क्योंकि
इनके रहने
तक आप
कभी भी
सफल इंसान
नहीं बन
पाओगे ।
प्यारे दोस्तों पढ़िए
यह आर्टिक्ल
और जानिए
जीवन में
असफलता के
मुख्य कारण
आसानी से।
Take a Look on Below Table
0 comments:
Post a Comment