जानिए कैसे करे परीक्षा की तैयारी
ऐसा कौन व्यक्ति है जो सरकारी नौकरी नहीं करना चाहता | हर कोई व्यक्ति सरकारी नौकरी पाने की तलाश में दिन-रात कड़ी मेहनत करता
है | आज के समय में पढ़ाई का तरीका पहले से कुछ अलग है पहले हम लोग जब पढ़ते थे तो बहुत कम जानकरी के source थे और ना ही इतनी किताबे थी | परीक्षा का समय काफी नजदीक है और दिन इतनी जल्दी बीत रहे है कि समय का कुछ पता ही नहीं चल रहा। पढ़ने के लिए बहुत कोर्स है और समय बहुत ही कम है। जो
किताबे
हमारी
शिक्षा
विभाग
के
माध्यम
से
प्रदान
होती
थी
वही
किताबे
हमारी
जानकारी
का
source हुआ
करती
थी
और
बड़ी
क्लासेज
या
प्रतियोगी
परीक्षा
की
बात
की
जाये
तो
कुछ
हद
तक
यही
बात
लागु
होती
थी
लेकिन
अब
पढाई
का
तरीका
change हो
गया
है
पहली
तो
बाजार
में
किसी
भी
विषय
को
जानने
के
लिए
अलग
अलग
तरह
की
किताबे
मौजूद
है
और
दूसरा
internet के प्रयोग ने हमारी सीमायें बढ़ा दी है अब किसी भी विषय
पर
जानकारी
लेना
बहुत
ही
आसान
हो
गया
है
और
हम
विस्तृत
तरीको
से
इंटरनेट का उपयोग कर सकते है |
आप जितना nervous होहे काम उतना ही कठिन होगा। तो इसलिए धैर्य से बैठकर अपने आवश्यक विषयो के बारे में पढ़ने और समंझने की तैयारी करे । पैनिक करने से आप सोच नहीं पाएंगे और जो सोचेंगे उससे ज़्यादा पैनिक करेंगे।
बहुत
सी
ebooks के
रूप
में
भी
इंटरनेट
पर
आपको
अलग
अलग
प्रकार
के
विषयों
के
बारे
में
जानकारी
मिल
जाती
है
| परीक्षाएं
नजदीक
आ
रही
है
ज्यादा
दिन
नहीं
बचे
हैं
और
परीक्षार्थियों ने अपनी ओर से तैयारी करनी शुरू भी कर दी होगी, जिससे कि वे बेहतरीन प्रदर्शन कर सकें। किसी भी प्रकार की परीक्षा हो, उसमें उपलब्धि के टिप्स ज्यादा अलग नहीं होते। अब
ये
समय
वो
नहीं
जहाँ
आप
अलग
अलग
किताबे
पढ़
के
अपना
कोर्स
याद
करे।
इस
समय
आप
केवल
अपनी
किताबे
पढ़े
और
उसमें
से
हर
महत्वपूर्ण
चीज़
को
5-6बार
पढ़े।
इससे
ना
ही
आप
उस
विषय
के
बारे
में
समझेंगे
पर
आपको
सब
याद
भी
होगा।
स्थिति बनाए और हर विषय का संक्षिप्त विवरण लिखे। और वही सारांश परीक्षा से पहले पढ़े। इसे आप परीक्षा से पहले पढ़े और इसके बाद आप अपने शब्दों में लिख सकते
। इसके
अलावा
अभी
नए
स्टेप
देखने
को
भी
मिल
रहे
है
बहुत
से
teachers ने भी youtube के जरिये से परीक्षार्थियों ने पढने के लिए channel शुरू किये है और कुछ websites भी है जो छात्र छात्रों के लिए बहुत लाभदायक है और अलग अलग प्रकार के online courses भी आपको
उन
पर
मिल
जाते
है
तो
आईये
कुछ
tips जानते
है
जिन्हें
पढ़ते
समय
आपको
ध्यान
रखना
चाहिए
|
जब
आप
किसी
विषय
पर
नोट्स
बनाते
है
आपको
आसानी
में
जो
प्रणाली
आपको
सूट
करती
है
उस
प्रणाली
से
नोट्स
बनाने
चाहिए
कि
बिन्दुवार
सारी
महत्वपूर्ण
चीज़े
आपके
नोट्स
में
सम्मिलित
भी
हो
जाये
और
उसका
content भी
छोटा
हो
ताकि
जब
आप
उसे
दोबारा
संशोधन
करेंगे
तो
आपको
ज्यादा
कुछ
याद
नहीं
पढना
होगा
और
बिन्दुवार
चीज़े
आपको
याद
हो
जाएगी
|
Latest
Recruitment in India
|
|
Codes
का
करें
इस्तेमाल:
परीक्षा की तैयारी के दौरान जब आप पढ़ते है तो बहुत सारी चीजे ऐसी होती है जिन्हें आपको समझना नहीं होता किन्तु याद करना होता है ऐसे में जब परीक्षार्थी याद कर रहे हो और नोट्स बना रहे हो तो उनके नाम के पहले अक्षर को मन में रखते हुए एक सरल नाम दे सकते है और उसे दिमाग में बिठा सकते है जिससे की आपको सभी चीज़े क्रमश: याद हो जाये और दोबारा जब आप उसे पढ़ते है तो वो बहुत ही अच्छे तरीके से आपके दिमाग में फिट हो जाएगी | यह अक्सर तब होता है जब जीवविज्ञान में अलग अलग चीजों के वैज्ञानिको के नाम याद करते है ऐसे में यह trick आपके काफी काम आ सकती है |
पढने में दे समझदारी:
परीक्षा की तैयारी के बारे में बात करने से पहले बताना चाहूँगा किसी ने कहा है “
कमाने जाना पढने जाने से कंही अधिक कठिन होता है “
लेकिन हमे जब हम परीक्षार्थी होते है तो यही काम सबसे अधिक कठिन लगता है और हम कुछ चीजों को थोड़ा हलके में लेते है तो आपको चाहिए जो भी आप पढ़ रहे हो उसमे अपना पूरा समय दें और नोट्स बनाते समय आप ऐसा नहीं सोचे कि नोट्स बना रहे है और बाद में
इसे पढ़
लेंगे क्योंकि
इससे नोट्स
बनाने में
वो खास
बात नहीं
रहती |
नोट्स बनाते समय भी हर चीज को आप ध्यानपूर्वक पढ़े और ग्राफ और
pattern के जरिये जो आवश्यक चीज़े है उन्हें कंट्रोल करें | ऐसे
में परीक्षा
के समय
अंतिम पलों
में भी
आपको सरलता
मिलेगी और
जो परीक्षार्थी pattern बनाकर
पढ़ते है
वो कम
से काम
समय में
बाकि विद्यार्थियों से अधिक syllabus कंट्रोल कर
जाते है
क्योंकि उन्हें
केवल last time में जो
जरूरी होता
है वो
ही पढना
होता है
और बाकि
परीक्षार्थी पूरी
किताब को
उसी तरीके
से पढ़ते
है जैसे
उन्होंने क्लास
में पढना
होता है
|
थोड़े कम social रहे:
परीक्षा की तैयारी और
exam time अघिक समय तक नहीं रहता है यह बस एक छोटे से पल की तरह होता है जिसमे की गयी आपकी मेहनत आपको आगे के दिनों में बड़ी ख़ुशख़बरी दे सकती है इसलिए जरुरी है इस समय में आप
facebook , whatsapp से बचकर रहें |
बुक सिलैक्ट करें:
जब विद्यार्थी कुछ
नया सीख
रहे होते
हैं तो
बहुत अलग
अलग तरह
की कीतस्बी
आपके पास
होती है
और आपके
दिमाग में
बहुत ज्यादा
ख्याल आ
रहे होते
हैं, जिससे
आपकी सोच
में बाधा
आने कागती
है। ऐसे
में सही
यह होगा
कि तुम
कोई एक
किताब का
चयन करें
और उसकी
पढाई की
ओर अपना
पूरा ध्यान
केंद्रित करें।
Take a Look on Below Table
0 comments:
Post a Comment