जानिए इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे बनाये
दोस्तों सोशल मीडिया जैसी चीज स्टार्ट हुई थी ऑरकुट, याहू ओर गूगल जैसे वेबसाइट से। लेकिन आज टेक्नोलॉजी ने इतनी तरक्की कर ली है की
हमारे पास अनंत सोशल मीडिया साइट्स और अप्प्स है। सायद इतने होंगे की कोई भी एक दिन में उन सब को इस्तेमाल नहीं कर पाता होगा। लेकिन यह सोशल मीडिया की सफलता पर निर्भर करती है। जो सोशल मीडिया सबसे ज्यादा और सबसे बेस्ट भविष्य देता है वही सफल होता है जैसे की फेसबुक, गूगल, लिंकेडीन, पिनटेरेस्ट। उनमे से एक है इंस्टाग्राम अकाउंट।
तो
दोस्तों
चलिए
हम
अपने
आज
के
सब्जेक्ट
मैटर
की
तरफ
बढ़ते
है
और
जानते
है
की
क्या
है
इंस्टाग्राम
? कैसे
बनाये
इंस्टाग्राम
अकाउंट?
कैसे
कमाए
इंस्टाग्राम
अकाउंट
एप
पैसे?
और
भी
बहुत
कुछ।
इंस्टाग्राम
क्या
होता
है?
इंस्टाग्राम एक सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट है, जिसमे हम ऑनलाइन अपनी पिक्चर और वीडियोस भी डाल सकते है, और जो वीडियोस इसमें डाली भी जाती है वो भी कुछ ही मिनट्स की होती है। इंस्टाग्राम में हम फेसबुक की तरह चैटिंग नहीं कर सकते, बस इसमें हम अपनी पिक्टुरेस ही शेयर कर सकते है। जैसे की हम फेसबुक में करते है। मूल रूप से ये वेबसाइट मोबाइल के लिए होती है, लेकिन आप इसको डेस्कटॉप में भी आसानी से चला सकते हो। इंस्टाग्राम 2 शब्दों को मिला कर बना है।
इंस्टैंस कैमरा + टेलीग्राम = इंस्टाग्राम
तो दोस्तों, व्हाट्सप्प की ही तरह इंस्टाग्राम अकाउंट भी एक सोशल नेटवर्किंग साइट है। जिस पर आप अपने फ्रेंड्स के साथ कनेक्ट रह सकते है। और उन्हें वीडियो और फोटोज शेयर कर सकते है। इसमें कई ऐसे विशेषताएं है जो शायद आपको फेसबुक और व्हाट्सप्प पर न मिले। और यही इसकी एक खास बात है। अगर हम इंस्टा की हिस्ट्री के बारे में बात करे तो इंस्टाग्राम अकाउंट की शुरुवात 6 अक्टूबर 2010 को केविन सिस्टरों और माइक क्रीगर ने की थी। स्टार्टिंग से ही इंस्टाग्राम अकाउंट ने अपने उसेर्स के बिच काफी पॉपुलैरिटी हासिल कर ली थी। और इसी वजह से कुछ समय बाद अप्रैल 2012 को लगभग $1 बिलियन डॉलर में फेसबुक ने इसे खरीद लिया और आज के टाइम में इंस्टाग्राम अकाउंट कई कॉन्ट्रैस में नम्बर. 1 सोशल नेटवर्किंग साइट है।
तो दोस्तों है तो हुई इंस्टा की बोहोत ही बेसिक इंट्रोडक्शन। अब हम आगे बढ़ते है और जानते है इसके कुछ विशेषताएं और अकाउंट मेकिंग प्रोसेस के बारे में।
कैसे
बनाये
इंस्टाग्राम
अकाउंट?
इंस्टाग्राम अकाउंट या तो आप Instagram.com पर जा कर बना सकते है। या फिर इंस्टाग्राम अप्प की मदद से भी इंस्टाग्राम अकाउंट बना सकते है। पर हम आपको इस पोस्ट में इंस्टाग्राम अप्प की मदद से इंस्टाग्राम अकाउंट बनाना सीखेंगे तो चलिए क्रमशः शुरू करते है।
तरीका
1: इंस्टाग्राम
अकाउंट
फर्म
इंस्टाग्राम
अप्प
- सबसे पहले अपने फ़ोन पर प्लेस्टोरे ओपन करे और सर्च बॉक्स में इंस्टाग्राम लिख कर सर्च करे।
- इंस्टाग्राम अप्प को इनस्टॉल करे और अप्प को ओपन करले।
- अब आपको इंस्टाग्राम अकाउंट पर साइन अप करना है। जिसे आप दो तरीको से कर सकते है।
- लोग इन विथ फेसबुक।
- साइन अप के साथ ईमेल और फ़ोन नंबर।
- हम यहां पर फ़ोन नंबर से साइन अप करेंगे।
- अब अपना फ़ोन नंबर डालिये और नेक्स्ट पर क्लिक कीजिये।
- अब आपके नंबर पर कन्फर्मेशन कोड आएगा उसे टाइप कीजिये। और नेक्स्ट पर क्लिक कीजिये।
- अपना फुल नाम और पासवर्ड डालिये और नेक्स्ट पर क्लिक कीजिये।
- अब अपना यूजरनाम डालिये और नेक्स्ट पर क्लिक कीजिये।
- अब आप चाहे तो फेसबुक को इंस्टाग्राम अकाउंट से कनेक्ट कर अपने फेसबुक दोस्त (जो इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी ज्वाइन है) को फॉलो कर सकते है। या फिर स्किप पर क्लिक करे।
- अब आपके जितने भी कॉन्टेक्ट इंस्टाग्राम अकाउंट पर ज्वाइन होंगे आप उन्हें भी फॉलो कर सकते है। अगर नहीं करना चाहते तो नेक्स्ट पर क्लिक करे।
- अब अपनी प्रोफाइल फोटो ऐड करने के लिए ऐड ए फोटो पर क्लिक करे।
- तो दोस्तों देखिये कितना आसान है इंस्टा अकाउंट बनाना। लीजिये ऐसे बन गया आपका इंस्टाग्राम अकाउंट। दोस्तों ये तो हुआ की इंस्टा अप्प से कैसे बनाये इंस्टा अकाउंट।
तरीका
2: इंस्टाग्राम
अकाउंट
फ्रॉम
इंस्टाग्राम
वेबसाइट
- इंस्टाग्राम अकाउंट बनाने के लिए हमे सबसे पहले Instagram.com पर जाना होगा।
- वेबसाइट में जाने के बाद आपके सामने एक फॉर्म बना हुआ आ जाता है।
- जिसको आपको भरना होता है।
- E-मेल एड्रेस: अपना इ-मेल एड्रेस डाले।
- पूरा नाम: अपना पूरा नाम भरे।
- यूजरनाम: यूजरनाम नाम भरे।
- पासवर्ड: पासवर्ड डाले।
- पूरा फॉर्म भरने के बाद आप साइन उप पर क्लिक कर सकते है।
- नेक्स्ट स्टेप आप देखेंगे की आपके सामने ऐड ए प्रोफाइल फोटो का विकल्प बना हुआ आ रहा है। इस आइकॉन पर क्लिक करके आप अपनी प्रोफाइल पिक्चर सेट कर सकते है। अकाउंट बनने के बाद इंस्टाग्राम अकाउंट आपको कुछ पेज सुग्गेस्ट करेगा, जिसको फॉलो करके आप उनके द्वारा डाली जा रही पिक्चर की डेली अपडेट ले सकते हो। इसमें आप अपने मर्ज़ी से भी जिसको भी चाहे फॉलो कर सकते हो। बस उसका इंस्टाग्राम अकाउंट होना चाहिए।
- तो लीजिये दोस्तों, इस तरह से हमने 2 तरीके सिख लिए है बैश 5 मिनट्स में अपने इंस्टा अकाउंट को बनाये। अब हम देखते है की इंस्टा अकाउंट बनाने के बाद कैसे हम उसे इस्तेमाल करेंगे अपने अकाउंट को।
इंस्टाग्राम अकाउंट को कैसे इस्तेमाल करे?
- अप्प ओपन करे और साइन इन करे। इसके लिए साइन इन पर क्लिक करे। अपनी जानकारी ऐड करे और क्रिएट अकाउंट पर क्लिक करे।
- अगर पहले से इंस्टाग्राम अकाउंट बना हुआ हैं तो लॉग इन पर क्लिक करके इंस्टाग्राम अप्प में लॉगिन पर क्लिक करे।
- लॉगिन होने के बाद आपके सामने 5 विकल्प दिखाई दे रहे हैं।
- यहां क्लिक करके आप अपनी जानकारी को संपादित कर सकते हैं। और आपने अब तक कौन -कौन सी फोटोज अपलोड किये हैं वो देख सकते हैं। इसके अलावा आपके दोस्त के माध्यम से आपको सेंड किये गए फोटोज भी देख सकते हैं। यहां से अपनी डप डिस्प्ले पिक्चर भी अपलोड कर सकते हैं। इस विकप्ल में आपने किस -किस को फॉलो किया हैं, या किस -किस ने आपको फॉलो किया हैं उन सभी फोल्लोवेर की लिस्ट देख सकते हैं। इस विकल्प में I-pad, मोबाइल, कंप्यूटर से फोटोज, वीडियोस अपलोड करने के लिए इस विकल्प का इस्तेमाल करते हैं। यहां क्लिक करके अपने दोस्त जो पहले से इंस्टाग्राम अकाउंट इस्तेमाल कर रहे हैं उन्हें खोज कर उनसे कांटेक्ट करने के लिए उसे करते हैं। यह विकल्प आपको अपने दोस्त के माध्यम से उप्लोडेड फोटोज, वीडियोस को दिखता हैं। आपके फोल्लोवेर्स ने जो पिक्चर अपलोड की हैं वो यहाँ दिखाई. देगी।
तो इस तरह से हम अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कनेक्टिविटी बढ़ा सकते है और उसके विशेस्ताओ को इस्तेमाल कर सकते है। अब अत है हमारे आर्टिकल का बहुत ही जरूरी चर्चा की कैसे कमाए इनस्ट एप इंस्टेंट मनी। तो चलिए हम अपनी अगली टॉपिक की तरफ बढ़ते है।
Take a Look on Below Table
0 comments:
Post a Comment