जानिए कैसे बनाये Teaching Sector में करियर
अगर आप अपना कैरियर टीचिंग सेक्टर में बनाना चाहते है, तो यह लेख आपको एक टीचर बनने के बारे में जानने के लिए आवश्यक जानकारी
जानने में सहायता करेगा प्रमाणित होने के 2 मार्ग हैं, परंपरागत मार्ग जिसमें स्नातक की डिग्री और शिक्षक की तैयारी कार्यक्रम और कक्षाओं में गैर-पारंपरिक मार्गों के बाद उम्मीदवारों के लिए वैकल्पिक मार्ग शामिल करना शामिल है, जो राज्य के अनुसार अलग-अलग है
।
शिक्षक बनने की प्रक्रिया को समझने से आप अपने राज्य में शिक्षक प्रमाणन के लिए सभी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए एक योजना विकसित कर सकते हैं
| टीचर
बनने
के
लिए
हम
12वीं
करने
के
बाद
बी
एस
सी
करके
भी
टीचिंग
सेक्टर
में
अपना
करियर
बना
सकते
है
| बी
एस
सी
करके
आप
आसानी
से
टीचर
की
नौकरी
के
लिए
अप्लाई
कर
सकते
है
| अप्लाई
करने
के
बाद
आप
किसी
स्कूल
या
कॉलेज
में
नियुक्त
हो
सकते
हो
|
Read
Also: जानिए कैसे बनाये 12th के बाद करियर
अगर आपको किसी भी स्कूल या कॉलेज में नौकरी नहीं मिल रही है तो भी आपको चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है क्योंकि आप अपना निजी स्कूल भी खोल सकते है और टीचिंग क्षेत्र में आ सकते है जिससे आप पैसा भी कमा सकते है | अध्यापक, सभी लोग अध्यापक बनना चाहते हैं क्योंकि इसमें रूपया, इज्जत दोनों मिलता है । और सुकून भी । दिक्कत भी कम । अध्यापक बनने के लिए बारहवीं पास होना जरूरी है इसके बाद आप राजस्थान में STC /BSTC नर्सिंग टीचर ट्रेनिंग आदी चुनाव सकते हैं ।
Read Also: जानिये अंग्रेजी बोलना कैसे सीखे
टीचिंग
लाइन से
संबंधित कोर्स: टीचर बनने के इच्छुक
लोगो
के
लिए
Intermidiate, Graduation और Post Graduation स्तर पर कई कोर्स मौजूद हैं, जिनमें प्रमुख हैं |
Latest Recruitment in India
|
|
बीएड
(बैचलर ऑफ
एजुकेशन): टीचर बनने के लिए हमें बीएड करनी बहुत जरूरी है बीएड करने के बाद उम्मीदवार प्राइमरी, अपर प्राइमरी और हाई स्कूल में पढ़ाने के लिए योग्य हो जाते हैं |
2.
बीटीसी कोर्स: बीटीसी केवल
UP के छात्रों के लिए है और इसमें केवल राज्य के ही छात्र हिस्सा ले सकते हैं | बीटीसी को करने के लिए प्रवेश परीक्षा पास करनी होती है | परीक्षा देने के लिए छात्रों का स्नातक होना जरूरी है और उम्र अठ्ठारह से तीस साल के बीच में होनी चाहिए |
बीटीसी को करने के बाद उम्मीदवार प्राइमरी और अपर प्राइमरी लेवल के टीचर बनने के योग्य हो जाते हैं |
एनटीटी: एनटीटी कोर्स
महानगरों में
ज्यादा प्रसिद्ध
है ।
एनटीटी दो
वर्ष का
कोर्स है।
एनटीटी में
एडमिशन 12वीं क्लास
के अंकों
के आधार
पर या
कई जगहों
पर प्रवेश
परीक्षा में
दिया जाता
है ।
एनटीटी कोर्स
के बाद
उम्मीदवार प्राइमरी
टीचर बनने
के योग्य
हो जाते
हैं ।
बीपीएड: शारीरिक शिक्षा
में नौकरी
के काफी
नए अवसर
लोगो को
मिल रहे
हैं | Private और Government स्कूल
बड़े पैमाने
पर शारीरिक
अध्यापको की
बहाली कर
रहे हैं
| इसके एंट्रेंस
टेस्ट में
फिजिकल फिटनेस
टेस्ट के
साथ-साथ
लिखित परीक्षा
भी देनी
होती है
| एंट्रेंस टेस्ट में
पास होने
के बाद
इंटरव्यू भी
क्वालिफाई करना
जरूरी है
|
कहां से करें कोर्स:
- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, (इग्नू) नई दिल्ली
- इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली
- सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन, नई दिल्ली
- बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू), वाराणसी
- अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू), अलीगढ़
- एमिटी यूनिवर्सिटी
शुरुआती सैलरी: अध्यापको को शुरु में राज्यस्तरीय स्कूलों में आकर्षक वेतनमान नहीं मिलता है |
उनकी सैलरी दस से बीस हजार के बीच में होती है |
लेकिन अनुभव बढ़ने के साथ ही वेतनमान काफी आकर्षक हो जाती है |
वहीं, केंद्रीय स्कूलों और निजी स्कूलों में सैलरी काफी अच्छी है |
Take a Look on Below Table
0 comments:
Post a Comment