जानिए कैसे करे SSC CGL परीक्षा की तैयारी (Tips)


जानिए कैसे करे SSC CGL परीक्षा की तैयारी

हेल्लो दोस्तो, आपका ejobhub पर स्वागत है, दोस्तों आज में एक लेख लिख रहा हूँ जिसमे में आपको SSS CGL परीक्षा की तैयारी के बारे में
बताऊंगा कि SSS CGL परीक्षा कि तैयारी कैसे करते है | यह परीक्षा एसएससी की कठिन परीक्षाओं में से एक है जिसकी तैयारी करना बहुत मुश्किल माना जाता है | इस एग्जाम को पास के लिए बहुत से छात्र तैयारी करने में लगे हुए है | इस पेपर को पास करने लिए आपको इस लेख के माध्यम से तैयारी करने के तरीको से अवगत कराया जायेगा | जिससे तैयारी करने में आपको सहायता मिलेंगी |

SSC CGL


दोस्तो अगर आज के समय में सरकारी नौकरी हो जाए, तो वो जिंदगी का सबसे सुनहरा पल होता है और यकीन मानिये सरकारी नौकरी मिलने के बाद आपका अपने घर में और सम्बन्धी समाज में औधा ऊँचा हो जायेगा | अगर आपने ग्रेजुएट कर लिया है तो आपको जरूर CGL की तैयारी करनी चाहिए | CGL में आपको अच्छी सैलरी और अफसर जैसा अनुभव होगा |

Read Also: जानिये कैसे करे बिना कोचिंग के Competition Exam की तैयारी

इस परीक्षा का आयोजन SSC के द्वारा किया जाता है | CGL बड़ी परीक्षाओ में से एक है, CGL परीक्षा में ग्रेजुएट से नीचे के छात्र इस परीक्षा में भाग नही ले सकते है | जो भी छात्र इस परीक्षा को सफल बनाने में कामयाब होते है उन्हें भारत सरकार के भिन्न-भिन्न भागों में और मंत्रालय में नियुक्त किया जाता है |


एसएससी MTS के अंदर बहुत ही नीचे ओहदे का पद मिलता हैं जिसमे आपको फाइल्स को इधर उधर रखना, ऑफिसर्स को पानी देना, आदि काफी छोटे स्तर के काम करने होते हैं | एसएससी स्टेनोग्राफर में आपको ऑफिसर्स के साथ मिलकर काम करना होता है उसका स्पीच पहले आपको शॉर्टहैंड करना होता है फिर उसके बाद उसे टाइप करके अपने अधिकारी को देना होता है | SSC CHSL में Clerk की पोस्ट पर काम करना होता है, जबकि CGL में आपको ऑफिसर्स की श्रेणी वाले काम करने होते हैं , यानि की SSC CGL सबसे अच्छी नौकरी है, अपने में |


SSC CGL आवेदन हेतु योग्यता

राष्ट्रीयता: जो उम्मीदवार एसएससी-सीजीएल (SSC-CGL) के लिए आवेदन देना चाहते हैं वे भारत के नागरिक होने चाहिए

शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना चाहिए

आयु सीमा: इस नौकरी को पाने के लिए आपकी आयु सीमा अब अठ्ठारह साल से बत्तीस साल होनी चाहिए | दो हजार सोलह में केवल अठ्ठारह साल से सत्ताईस साल के उम्मीदवार ही इस एग्जाम के लिए आवेदन दे सकते थे, लेकिन अब इसे सत्ताईस से बढ़ाकर बत्तीस वर्ष कर दिया गया है |

SSC CGL का पाठ्यक्रम: यह ऑनलाइन एग्जाम होता है और Question का Type Mutiple Choice Question का होता है , जिसमे आपसे सौ सवाल पूछे जाते हैं और इसके लिए आपको पिचहत्तर मिनट का टाइम दिया जाता है, प्रत्येक प्रश्न दो नम्बर का होता है, यानि की आपका Tier – 1 Total 200 Marks का होता है | पेपर में नीचे दिए गये श्रेणी में विभाजित किया जाता है |

कैसे करें एग्जाम की तैयारी:
बहुत से छात्र के दिमाक में ये प्रश्न उठता रहता है कि आखिर तैयारी करें कैसे ?

कुछ महत्वपूर्ण तरीकें इस बड़ी समस्या के समाधान हेतु:
  • इसकी तैयारी लगभग परीक्षा के छह महीनें पहले शुरू कर देनी चाहिए |
  • परीक्षा से संबंधित अपना पाठ्यक्रम को एकत्र कर लें | (जानिए परीक्षा की तैयारी के लिए कैसे बनाए Best नोट्स)
  • स्टडी के लिए टाइम टेबल का प्रयोग करें,सभी सब्जेक्ट्स पर फोकस बनाकर रखें | (फोकस कैसे बनाये यहां देखे)
  • नियमित ढंग से स्टडी करें, आलस्य को दूर रखें | (जानिए क्या करे अगर आप का दिमाग पढाई के समय इधर उधर जाये)
  • आत्मविश्वास तथा मोटिवेशन की कमी होने दें |
  • पिछले साल कि परीक्षा में पूछें गए प्रश्न-पत्र को हल करके देखें, और जितना समय परीक्षा में दिया जाता है उतने समय में हल करने की कोशिश करें |
  • अधिकतर प्रश्न पत्र, मॉक टेस्ट और आनलाईन टेस्ट को हल करने का प्रयास करें जितने प्रश्न आप हल करेंगे उतना ही आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा।
  • अगर आपको जरूरी लगता है तो ही आप कोचिंग या किसी इंस्टिट्यूट का सहारा ले सकते है |
  • एग्जाम की तैयारी हेतु इंटरनेट या कंप्यूटर का सहारा ले सकते है |
  • ग्रुप स्टडी से आप काफी मदद प्राप्त कर सकते है और अपने लक्ष्य को सफल बना सकते है |


Take a Look on Below Table

Government Jobs Private Jobs
Engineering Jobs 10th / 12th Pass Jobs
Employment News Rojgar Samachar
Railway Jobs in India Upcoming Sarkari Naukri
Upcoming Bank Jobs Graduate Degree Jobs
Exams Preparation Tips Personality Development Tips
English Improvement Tips Interview Preparation Tips

0 comments:

Post a Comment