RBI के गवर्नर के अधिकार
प्यारे साथियों, लगभग सभी विकसित देशों में RBI के गवर्नर को सीमित अधिकार दिए गए हैं | हमारे देश में शुरू से ही रिजर्व बैंक के गवर्नर को
पूर्ण रूप से अधिकार दिए गए है कि वह नीतिगत दरों पर स्वेच्छा से निर्णय लेने के अधिकार प्राप्त है | हमारे देश में सरकारे Reserve Bank of India के गवर्नर को बदलने का पूरा अधिकार रखती है, लेकिन वह दरों पर निर्णय लेने हेतु बाध्य नहीं कर सकती हैं |
हमारे देश में RBI के गवर्नर को मुख्य अधिकार दिए गए है | वर्तमान में डा॰ रघुराम राजन, Reserve Bank of India गवर्नर के पद को सँभाले हुए है | डा॰ रघुराम राजन ने 4 सितम्बर 2013 को पदभार ग्रहण किया । सम्पूर्ण भारत में RBI के कुल बाईस क्षेत्रीय कार्यालय हैं जिनमें से अधिकतर राज्यों की राजधानियों में स्थापित है | प्यारे साथियो RBI के गवर्नर के अधिकारो की पूरी जानकारी के लिए अपको निचे लिखा लेख पुरे ध्यान से पढ़ना होगा।
मौद्रिक
प्राधिकारी
संबंधी
अधिकार- मौद्रिक नीति को RBI के गवर्नर के द्वारा ही तैयार किया जाता है, इसकी देख-
रेख तथा कार्यान्वयन करने का अधिकार Reserve Bank of India के गवर्नर को ही दिया
गया है |
इसका का मुख्य उद्देश्य मूल्य स्थिरता को बनाए रखना तथा उत्पादक क्षेत्रों को उचित ऋण की उपलब्धता को सुनिश्चित करने का अधिकार दिया गया है | इस तरह से भारतीय संविधान के नियमानुसार RBI के गवर्नर को मौद्रिक प्राधिकरण संबंधी अधिकार दिए गए है |
मुद्रा
जारीकर्ता
का
अधिकार- करेंसी जारी करने का तथा उसे विनिमय करने का अधिकार Reserve Bank of India के गवर्नर को प्राप्त है अर्थात परिचालन योग्य न पाये जाने पर करेंसी और सिक्कों को नष्ट करने का भी अधिकार RBI के गवर्नर को प्राप्त है। जिसका उद्देश्य विशेष रूप से आम जनता को अच्छी गुणवत्ता वाले करेंसी नोटों और सिक्कों को उचित मात्रा में उपलब्ध कराना होता है | इस तरह की शक्तियों का प्रयोग करने का अधिकार RBI के गवर्नर को प्राप्त होता है |
Latest Recruitment in India
|
|
विदेशी
मुद्रा
प्रबंधक
का
अधिकार- विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत विदेशी मुद्रा का प्रबंध करना होता है। इसका मुख्य उद्देश्य विदेश लेन - देन अर्थात व्यापार और भुगतान को सुविधा प्रदान करना तथा भारत में विदेशी मुद्रा बाजार का क्रमिक विकास करना तथा उसे बनाए रखना होता है | जरूरत पड़ने पर विदेशी मुद्रा का मुख्य प्रबंध करना RBI के गवर्नर का ही होता है | इस तरह से विदेशी मुद्रा प्रबंधन सम्बन्धी अधिकार Reserve Bank of India के गवर्नर को सौंपे गये है |
वित्तीय
प्रणाली
का
विनियामक
और
पर्यवेक्षक
का
अधिकार- RBI के गवर्नर को बैंकिंग परिचालन के लिए विस्तृत मानदंडों को निर्धारित करने के अधिकार सौंपे गए है जिसके अंतर्गत देश की बैंकिंग और वित्तीय प्रणाली कार्य करती है। इसका प्रमुख उद्देश्य प्रणाली में जनता के विश्वास को बनाए रखना, जमाकर्ताओं के हितों की रक्षा करना तथा आम जनता को सुविधाजनक बैंकिंग सेवाएं देना होता है | इस तरह से Reserve Bank of India के गवर्नर को वित्तीय प्रणाली का विनियामक और पर्यवेक्षक संबंधी अधिकार दिए गए है |
अन्य
अधिकार
तथा
संबंधित
कार्य- राष्ट्रीय उद्देश्यों को मदद देना हेतु व्यापक स्तर पर प्रोत्साहनात्मक कार्य करने का भी अधिकार होता है | इसके अलावा केंद्र और राज्य सरकारों के लिए व्यापारी बैंक की भूमिका निभाता है तथा उनका मुख्य बैंकर भी होता है। इसके अलग सभी अनुसूचित बैंकों के बैंक खातों के बैंकर का भी काम इसके देखभाल में होता है | इस तरह के अन्य अधिकार भी RBI के गवर्नर को दिए गए है |
प्यारे साथियों, ऊपर
दी
गई
जानकारी
ही
RBI के
गवर्नर
के
अधिकार
है
इसलिए
प्रदान
की
गई
जानकारी
को
ध्यानपूर्वक
पढ़िए
और
अपनी
नॉलिज
डवलप
कीजिये
| अगर
आप कोई
संधेह
ओर
सवाल
RBI के
गवर्नर
के
अधिकार
से
सम्बन्धित
अपने
माइंड
में
रखते
हो
तो
आप
उसे
नीचे
दिए
गए
कमैंट
बॉक्स
में
लिख
सकते
हो.
हम
आपके
सवाल
का
स्टिक
जवाब
जल्द
ही
देंगे।
Take a Look on Below Table
0 comments:
Post a Comment