जानिये कैसे रखे अपने आप को सकारात्मक - Positive बने रहने के खास तरीके


कैसे रखे अपने आप को सकारात्मक

प्यारे साथियो अगर तुम किसी भी काम में सफलता प्राप्त करना चाहते है तो तुम्हे अपने आपको positive रखना होगा क्योकि positive
बनना ही सफलता की पहली कुंजी है | इसीलिए किसी भी काम में सफल होने के लिए सर्वप्रथम positive thought रखना जरूरी होता है |

Positive

कुछ समय तो ऐसा भी होता है कि मनुष्य खुद ही अपनी happiness या success के रास्ते में समस्या बन जाते हैं. और कई मामलों में तो बात का पता भी नहीं चलता और बार-बार मन में नकारात्मक विचार आते रहते है जो सफलता प्राप्त करने में बड़ी समस्या बन जाते है | इसलिए नकारत्मक विचारो से सदैव दूर रहने का प्रयास करे और सकारत्मक ही विचार मन में रखे |


किसी भी इंसान को नकारत्मक विचार अपने मन में लाने चाहिए जैसे  कि - ,” मैं भद्दा दिखता हूँ”, या ,”मेरा पति मुझसे प्यार नहीं करता.”, यामुझे अंग्रेजी नहीं आती.”, या ,” मेरा IQ कम हैइस तरह के विचारो से बचने की कोशिस करे |

सकारत्मक सोच वाला इंसान बनने के लिए सबसे पहले हमे अपने दिमाग से negative thought को हटाना होगा, तभी हम अपने आप को सकारत्मक सोच वाला इंसान बनाने में सफल हो सकते है | negative thought हमेशा success में बड़ी समस्या बनी रहती है | इसलिए हमे अपने negative points को दूर करने पर भी ध्यान लगाना अनिवार्य है और उनको mind नही करना चाहिए क्योकि नकरात्मक सोच हमेशा इंसान को कमजोर बनाती है | negative thought से बचने तथा Positive thought को ग्रहण करने के लिए कुछ बाते इस प्रकार हैं


अपनी Negative Thought को एक Mental Image में बदल लें- यह एक अच्छा तरीका है पॉजिटिव बना रहने के लिए इसलिए आपकी जो कमजोरियां है उनको mental image में imagine कर लेना जरूरी है | For Example, यदि आपकी सोच है कि , “मैं idiot हूँ”, तो कल्पना कीजिये कि आप मूर्खतापूर्ण कपडे पहने और जोकरों वाली टोपी लगाकर इधर उधर उछल रहे हैं और आप जितना इसे बढ़ा चढ़ाकर imagine करेंगे उतना अच्छा होगा आपके लिए |

Best Career Options
Negative Thought को Replace करने के लिए कोई Powerful Positive Thought रखे - आपको अपनी negative thought को positive thought में बदलने के लिए, अपनी negative thought को positive thought से replace करना होगा | जैसे कि यदि आप ये सोचते रहते हैं कि, ” मैं ये कार्य नही कर सकता हूँ,” इसी negative thought को आपको positive thought में replace करना होगा जैसेमैं ये कार्य आसानी से कर सकता हूँ.” | इस प्रकार आप अपने नकारत्मक विचारो से छुटकारा पा सकते है और positive बन सकते है। 


Self Confidence रखे - Positive बना रहने के लिए self confidence होना भी बहुत जरूरी होता है क्योकि self confidence हमारे अंदर हमेसा positive thought बनाए रखता है जिससे हम बड़े से बड़ा कार्य आसानी से कर लेते है | आत्मविश्वास होना Positive का दूसरा नाम है |

हे दोस्तों, ऊपर दि गई जानकारी को जरा ध्यान से पढो और आसानी से positive बनने में मदद प्राप्त करो। धन्यवाद


Take a Look on Below Table

Government Jobs Private Jobs
Engineering Jobs 10th / 12th Pass Jobs
Employment News Rojgar Samachar
Railway Jobs in India Upcoming Sarkari Naukri
Upcoming Bank Jobs Graduate Degree Jobs
Exams Preparation Tips Personality Development Tips
English Improvement Tips Interview Preparation Tips

0 comments:

Post a Comment