जानिए कैसे आप Indian Army ज्वाइन कर सकते है।


जानिए कैसे आप Indian Army ज्वाइन कर सकते है

दोस्तों यह आर्टिकल आपकी मदद के लिए लिखा जा रहा है जिसके माध्यम से तुम यह जानकारी प्राप्त करोंगे कि कैसे ज्वाइन करे Indian Army
| इंटरमीडिएट के बाद बहुत से छात्र Indian Army को ज्वाइन करना चाहते है इसलिए हम यहाँ बताने जा रहे कि Indian Army को कैसे ज्वाइन करे | केवल वे ही छात्र Indian Army को ज्वाइन कर सकते है जो कम से कम 12 या ग्रेजुएट क्लास पूर्णरूप से उत्तीर्ण है |

indian army

आज के समय में Indian Army ज्वाइन करने का बहुत से नौजवानो का सपना होता है, वे Indian Army ज्वाइन करके देश की सेवा करना चाहते है | इस सपने को पूरा करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण बातें जानना बहुत जरूरी है और वे महत्वपूर्ण बातें हमारे इस वेब पेज पर मौजूद है |


कक्षा 12 के बाद प्रविष्टियां- अगर तुम इंटरमीडिएट कक्षा को पूर्णरूप से पूरा कर चुके है तो आप permanent Commission Officer के  रूप  में  आप  कमीशन  की  दिनांक  से  20 वर्ष  की न्यूनतम अवधि   के  लिए  सेवा  करने  के   लिए  रिक्वायर्ड  हो  जायेंगे | इस प्रक्रिया के द्वारा आप १२ कक्षा के बाद इस पद हेतु आवेदन कर सकते है |


राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA ) - राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में भर्ती हेतु जो लडके १२ कक्षा पास कर चुके है वो Indian Army के लिए आवेदन कर सकते है | NDA कैंडिडेट को सर्विस करनी होती है | वो सर्विस Army, Navy  and Air Forces होती है | जिसके लिए आप योग्य  माने जाते है | इनमे से  आपको एक चुन्ना होता है  | एक बार चयन करने के बाद आप कोई बदलाव नही कर सकते है |


नवल अकादमी (NAVAL  ACADEMY ) - यह अकादमी भी NDA के जैसी ही होती है |यह अकादमी Ezhimala, Kerala में मौजूद है | यहाँ  पर कुछ art infrastructure, indoor swimming pools, computer aided की ट्रेनिंग होती है| Sports facilities भी है जो इंडिया में और डिफेन्स ट्रेनिंग अकादमीएस से अघिक मॉडर्न और फ्यूचरिस्टिक डिफेन्स अकादमी मानी जाती  है |


10 + 2 टेक प्रवेश (10+2 TECH ENTRY) - इसके माध्यम से भी तुम Indian Army ज्वाइन कर सकते हो  जिसके अंतर्गत Marine Technology, Armament Technology, Electronics के योग्य engineering के क्षेत्र को मैनेज किया जाता है | इसकी  ट्रेनिंग भी NDA के ही तरीके से होती है लगभग इसकी समानता NDA के ही बराबर है |.

Best Career Options
कैसे ज्वाइन करेंइसमें चयन, इंटरमीडिएट में प्राप्त अंको के भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान तथा गणित के विषयों के अनुसार किया जाता है | इंटरमीडिएट उत्तीर्ण करने के बाद हि तुम इसके लिए आवेदन करने के योगय होंगे | अगर तुम  इंटरमीडिएट में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करते है तो SSB से काल आती है | SSB के इंटरव्यू के बाद चुने हुए छात्रों के नाम मेरिट लिस्ट में डाले जाते  है | मेरिट लिस्ट प्रक्रिया के अनुसार ही चयन किया जाता है |


प्यारे साथियो प्राप्त कीजिये यें प्रदान की गई महत्वपूर्ण जानकारी और आसानी से ज्वाइन करे Indian Army |


Take a Look on Below Table

Government Jobs Private Jobs
Engineering Jobs 10th / 12th Pass Jobs
Employment News Rojgar Samachar
Railway Jobs in India Upcoming Sarkari Naukri
Upcoming Bank Jobs Graduate Degree Jobs
Exams Preparation Tips Personality Development Tips
English Improvement Tips Interview Preparation Tips

0 comments:

Post a Comment