जानिए क्या है डिजिटल लॉकर
डिजिटल लॉकर एक तरह से भारत सरकार का डिजिटल इंडिया की और बढ़ता हुआ कदम है और भारत सरकार इस तरह की सेवाएं दे रही है
यह अपने आप में कमाल की बात है चूँकि यह नये तरह नवीनता है भारत में अभी तरह इस तरह की यह पहली सरकारी service है इसलिए मैं इसके लिए भारत सरकार के डिजिटल इंडिया प्रोग्राम की सराहना करता हूँ।
क्या है डिजिटल लॉकर:
यह एक तरह से ड्रॉपबॉक्स की तरह बादल अंतरिक्ष है जो उन उपयोगकर्ताओं को फ्री में दिया जाता है जो आधारकार्ड पंजीकृत है उनको एक जीबी का स्पेस फ्री में दिया जाता है अर्थात वो अपने सारा तरह के पहचान के दस्तावेज और पैनकार्ड, पासपोर्ट जैसे दस्तावेज इंटरनेट पर अपलोड करके सुरक्षित रख सकते है और बाद में जरुरत होने पर कंही से भी उन्हें प्राप्त कर सकते है साथ ही इसके अलावा बाद में कई तरह की सरकारी सुविधाओं को इस से जोड़ दिए जाने की सरकार की योजना है जिसमे व्यक्ति के दस्तावेजो के सत्यापन की जरुरत होती है अर्थात आपको अगर किसी सरकारी विभाग में कुछ काम है तो आराम से आप केवल आधार कार्ड के नंबर के लिए अपनी सारी सुविधाओं को ले सकते है और सरकारी विभाग से वो दस्तावेज मैप कर दिए जायेंगे तो आपको अपने दस्तावेजो को साथ लाने ले जाने से मुक्ति मिलेगी और ऑनलाइन वेरिफिकेशन होना संभव होगा।
डिजिटल
लॉकर पर
कैसे बनाये
अपना अकाउंट: डिजिटल लॉकर पर अकाउंट बनाने के लिए आपको digitallocker.gov.in पर
जाना
होगा
और
अपने
आधारकार्ड
का
नंबर
डालकर
आपको
पंजीकरण
की
प्रक्रिया
पूरी
करनी
है
उसके
बाद
आपके
Mobile Number पर एक ओटीपी आपको प्राप्त होगा जो इंटर कर देने के बाद आपकी पंजीकरण प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। अब आपके सामने एक डैशबोर्ड होगा जहाँ से आप अपने डाक्यूमेंट्स की स्कैन कॉपी अपलोड कर सकते है साथ ही कुछ जरुरी डाक्यूमेंट्स भी आप यंहा सेव कर सकते है।
डिजिटल
लॉकर लॉग
इन करना: एक बार पंजीकरण प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद आपसे एक यूजर नाम और पासवर्ड बनाने को कहा जाता है और उसके बाद आप कभी भी अपने यूजर नाम और
पासवर्ड
का
इस्तेमाल
करते
हुए
आराम
से
Log in कर
सकते
है
और
एक
फैसिलिटी
का
लाभ
ले
सकते
है
और
इसके
अलावा
अगर
आप
किसी
पब्लिक
कंप्यूटर
पर
अपना
डाटा
एक्सेस
करना
चाहते
है
तो
भी
आप
अपने
आधारकार्ड और ओटीपी के जरिये Log in कर सकते है और सिक्योरिटी की दृष्टि से यह
बहुत
सुविधाजनक
भी
है।
डिजिटल
लॉकर के
फायदे: क्योंकि Email में यह किसी अन्य क्लाउड स्पेस की तुलना में डिजिटल लॉकर का Dashboard बहुत सुविधा जनक है और साथ ही उपयोक्ता मैत्रीपूर्ण भी है इसलिए अगर आपको थोडा भी कंप्यूटर की ज्ञान है तो इसे प्रयोग कर सकते है और आपको जीवन काल के लिए एक जीबी का स्पेस दिया जाता है इसलिए आपको इसके लिए पेमेंट करने की भी कोई जरुरत नहीं है और यह सेवाएँ आपके लिए पूरी तरह मुफ्त है। लेकिन इसके लिए आपका आधारकार्ड होना जरुरी है।
सुरक्षा: भारत सरकार
के सूचना
एवं IT विभाग द्वारा
प्रबन्धित यह
लॉकर SSL के द्वारा HTTPS सुरक्षा प्रणाली
द्वारा सुरक्षित
है जो
कि फिलहाल
वेबसाइट सुरक्षा
के लिए
सबसे सुरक्षित
प्रणाली है।
वेबसाइट के
यूआरएल (https://digitallocker.gov.in) में https:// और उसके आगे एक
हरा ताला
इसकी सुरक्षा
का द्मोतक
है। यहाँ
s का मतलब
अंग्रेजी का
शब्द secure है जिसका हिंदी में
अर्थ सुरक्षित
होता है।
Take a Look on Below Table
0 comments:
Post a Comment