जानिए कैसे करे Defence Exams की तैयारी


जानिए कैसे करे Defence Exams की तैयारी

बहुत सारे छात्र/ छात्राऐ रक्षा सेवाओं में शामिल होने की इच्छा रखते हैं इसलिए हम तुम्हें यहां बताने जा रहे हो की तुम कैसे Defence Exams की
तैयारी कर सकते है | देश के educated युवाओं में देश के प्रति जोश होना चाहिए क्योंकि जुनून से ही वे अपना लक्ष्य प्राप्त कर सकते है Defence sector के अंतर्गत पुलिस, आर्मी, आदि आते है। Defence Exams की तैयारी के लिए तुम निचे लिखी सूचना पढ़ सकते है।

career in defence

Read Also: जानिये कैसे करे बिना कोचिंग के Competition Exam की तैयारी

सेवा अधिकारी बनने के लिए क्या जरूरी है। जानिए
  • जो लड़का या लड़की सेवा अधिकारी बनना चाहते है वे शारीरिक रूप से योग्य और शिक्षित होने चाहिए।
  • नशा, धुर्मपान का / की आदी ना हो।  
  • जिस sector में नौकरी करना छाते हो उसके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी होनी चाहिए।
  • Defence sector में नौकरी के लिए लिखित परीक्षा में भी पास होना बहुत जरूरी है
  • जब तुम Defence sector job के लिए Apply करने जाओगे तब तुम्हे selection process देखना बहुत जरुरी है        क्योंकि तुम्हे Apply के बाद selection process में पास होना होगा selection process के अंतर्गत, physical test , written exam, interview and other आते है।
  • Defence sector job के लिए physical test अनिवार्य है। इसलिए Defence sector job के लिए physical fitness बहुत जरूरी है।
  • Defence sector में नौकरी के लिए जज्बा रखने वाले युवाओं को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है |


Defence Sector में नौकरी के फायदे जानिए
  • Defence sector में appointed युवाओं को उच्च वेतन मिलता आते है।
  • राष्ट्र की रक्षा करने सुनहरा मौका मिलता है
  • Defence sector में appointment के बाद appointed युवक और उसकी परिवार के लिए अलग से सुविधा मिलती है जैसेबीमार होने पर चिकित्सक सुविधा, खाने में healthy food, आदि.
Latest Recruitment in India

Defence Exams की तैयारी के लिए क्या जरूरी है। जानिए || प्रभावी तरीके
  • Defence Exams की तैयारी के लिए तुम्हे टॉप कोचिंग इस्टीटूटे join करना चाहिए
  • अच्छी से अच्छी पुस्तक पढ़नी चाहिए, जिसके जरिए तुम exam से संबंधित important Info प्राप्त के सकते हो
  • Defence Exams की तैयारी के लिए interested युवाओं को दिन ओर रात नहीं देखनी चाहिए only Exams की तैयारी पर फोकस करना चाहिए     
  • Defence Exams की तैयारी के समय पानी अधिक से अधिक मात्रा में ग्रहण करे जिससे आपको अधिक मात्रा में एनर्जी मिलेगी       
  • Defence Exams की तैयारी के लिए आप उस व्यक्ति / महिला से सलह ले सकते हो जो Defence sector मैं नौकरी कर चुका हो या कर रहा हो
  • परीक्षा के समय कोई दबाव नहीं होना चाहिए
  • सबसे पहले कमजोर विषय पर फोकस करना चाहिए       
  • Defence scoter मेडिकल एग्जाम होता हैं जिसमे अधिकतर छात्र बाहर हो जाते हैं जैसे - हड्डियों में टेढ़ेपन, फ्लोराइड की कमी से दांत हड्डियां कमजोर होना  


Defence Exams की प्रभावी तैयारी के लिए अच्छी पुस्तक जानिए
  • Environment by Shankar
  • SSB Interview: The Complete Guide by Dr. N.K. Natarajan
  • Pathfinder for NDA & NA Entrance Examination National Defence Academy/Naval Academy Conducted by UPSC
  • Pathfinder CDS Examination Conducted by UPSC
  • AFCAT (Air Force Common Admission Test) by Arihant Experts
  • IAS General Studies Preliminary Topic wise Solved Papers (Paper I and II) by New Vishal's Editoral Board


Take a Look on Below Table

Government Jobs Private Jobs
Engineering Jobs 10th / 12th Pass Jobs
Employment News Rojgar Samachar
Railway Jobs in India Upcoming Sarkari Naukri
Upcoming Bank Jobs Graduate Degree Jobs
Exams Preparation Tips Personality Development Tips
English Improvement Tips Interview Preparation Tips

0 comments:

Post a Comment