जानिए कैसे बनाये 12th के बाद करियर - आसान तरीके


जानिए कैसे बनाये 12th के बाद करियर

हेल्लो दोस्तों, कैसे हैं आप? उम्मीद है अच्छे से होंगे ejobshub आज एक बार फिर से आपकी सेवा में आया है एक ऐसे विषय के साथ जो हमारे
युवा साथियों के लिए बेहद मददगार साबित होगा इंटरमीडिएट पास करने के बाद हमारे सामने एक ऐसी परेशानी जाती है हमें यह नहीं पता होता कि हम अब क्या करे आज हम आपको इस लेख के माधयम से से आपको बताएंगे कि 12th के बाद करियर कैसे बनाये | कला स्ट्रीम को विज्ञान और वाणिज्य की तुलना में कम तवज्जो दी जाती है। वो शायद इसलिए क्योंकि कला संकाय में नौकरी के महत्वपूर्ण अवसर नहीं है लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है। माना की कला विज्ञानं और वाणिज्य की तुलना में उच्च विषय नहीं है लेकिन उससे कुछ कम भी नहीं है। आज की शिक्षा प्रणाली और लोगो के नये विचार और कुछ नया सीखने की तम्मना ने इस stream में भी नौकरी की अपार संभावनाएं उत्पन की है
career after 12th
Read Also: जानिये कैसे करे बिना कोचिंग के Competition Exam की तैयारी

12th के बाद ही हमारे सामने कई विकल्प खुल जाते हैं। हमको अपने लिए एक विकल्प ऐसा चुनना है जिससे आप अपना करियर अच्छे से बना सकते है | 12th के बाद हम और भी पढ़ेंगे तो हमारा करियर बहुत अच्छा बनेगा लेकिन अगर हमारे पास पैसे की कमी है तो आप 12th के पास जॉब की तैयारी कर सकते है जिससे आपका करियर जल्दी सेठ हो जायेगा | आज भी कई ऐसे High quality और अच्छी नौकरी के कोर्स उपलब्ध है जो आप 12वीं करने के बाद कर सकते है और बहुत रुपय कमा सकते है और समाज की भीड़भाड़ से दूर अपनी एक अलग पहचान बना सकते है। तो ऐसे ही आपके करियर बारे में जानेंगे जो आप 12th के बाद आसानी से बना सकते है।


12th के बाद करियर बनाने के आसान तरीके:

1. B.A.: 12th पास करने वाले छात्र के लिए सबसे पहला जरूरी और अच्छा विकल्प है B.A. जो 3 वर्ष की Degree है अगर आप Teacher, IAS या किसी अन्य civil services के लिए apply करते है तो आपके लिए B.A. पूरी होनी बहुत जरुरी है। तो 12 वीं के बाद B.A. करना भूलें।


2. सेना: 12th पास करने के बाद हम आर्मी कि भी तैयारी कर सकते है जिससे हमारी नौकरी बहुत ही जल्दी लगती है और हमारा करियर भी अच्छा बनता है | भारतीय सेना विभाग समय - समय पर दसवीं और बारहवीं पास छात्रों के लिए नौकरी की रैली करवाते है जिसमे हमारा भी नंबर सकता है |

3. पुलिस: आज के युग में सभी युवाओ का सपना होता है कि वह पुलिस में भर्ती होकर अपने मुल्क कि सेवा कर सके जिससे वह अपने जीवन में खुशियां ला सके |


4. सरकारी नौकरी: केंद्र सरकार और राज्यों की सरकार प्रत्येक वर्ष कई बाहरवीं पास छात्रों के लिए कई नौकरी निकालती  है। जैसे पटवारी, ग्रामसेवक, SSC, अवर श्रेणी लिपिक, UDC clerk, डाकिया आदि कई भर्तियां निकलती है। आपको इन भर्तियों के बारे में पता करते रहना चाहिए तो आप  पूरी तैयारी करके competitives परीक्षा के लिए प्रयास कर सकते है। प्रतियोगिताओं परीक्षाओं की बारे में जानने के लिए अखबार, टेलीविज़न, इंटरनेट पर खोज करते रहना चाहिए। यदि आप 12वीं के तुरंत बाद ये सरकारी नौकरी पाना चाहते है तो ये आपके लिए बेहतर विकल्प बन सकता है।


5. पत्रकारिता: एक पत्रकार समाज की अच्छाई और बुराई को दुनिया के सामने लता है और समाज को न्य रास्ता दिखाता है। यदि आप में भी कोई ऐसे एबिलिटी है तो आप 12वीं के बाद एक सफल पत्रकार बन सकते हो। इसके लिए आपको पत्रकारिता का कोर्स करना होगा। इसको करने के बाद सरकारी या टेलीविज़न पत्रकार बन सकते हो।
Latest Recruitment in India
6. मेडिकल: यदि आपकी रुचि सेवाभाव में है तो आप मेडिकल के क्षेत्र में भी अपना भविष्य बना सकते हैं| किसी भी संस्थान में मेडिकल से सम्बंधित किसी डिग्री कोर्स को करने के लिए आपको सबसे पहले नेशनल एलिजिबिलिटी एंड एंट्रेंस टेस्ट(नीट) क्वालीफाई करना पड़ेगा। इसके लिए बेहद जरूरी है कि आप इंटरमीडिएट में physics, chemistry और biology या biotechnology में न्यूनतम 50% अंकों से उत्तीर्ण हो
6. ITI Diploma: आई टी आई 12 वीं १०वीं पास के लिए जल्दी नौकरी पाने के ही बहुत ही बढ़िया अवसर और degree है। ये दो - तीन वर्ष  तक का कोर्स होता है इसको करने के बाद आप किसी भी निजी , सरकारी या अपना खुद का कोई व्यापार शुरू कर सकते है। आई टी आई करने के बाद आप किसी कंपनी में कंप्यूटर ऑपरेटर, इलेक्ट्रिसियन, मैकेनिल इंजिनियर के तौर पर काम पा सकते है।

Take a Look on Below Table

Government Jobs Private Jobs
Engineering Jobs 10th / 12th Pass Jobs
Employment News Rojgar Samachar
Railway Jobs in India Upcoming Sarkari Naukri
Upcoming Bank Jobs Graduate Degree Jobs
Exams Preparation Tips Personality Development Tips
English Improvement Tips Interview Preparation Tips

0 comments:

Post a Comment