जानिए कैसे बनाये Banking Sector में करियर - कमाल के तरीके


जानिए कैसे बनाये Banking Sector में करियर

आज के समय में हर युवा बैंक में जॉब करना चाहता है, आज हर कोई चाहे इंजीनियर हो या कोई ग्रेजुएट भी आज के टाइम बैंक की नौकरी करना
चाहता है | बैंक में जॉब  करने का टाइम फिक्स है और साथ में पेंशन भी | आजकल प्राइवेट सरकारी बैंक की भरमार है, जो आये दिन नए भर्ती करते रहते है | दूसरी सरकारी नौकरी की तरह बैंक की नौकरी में भी अलग-अलग पद, एबिलिटी, जॉब प्रोफइल सैलरी होती है | लेकिन फ्रेशर के लिए केवल 3 प्रोफाइल है, SWO, PO and spelist offier |

banking sector

Read Also: जानिये कैसे करे बिना कोचिंग के Competition Exam की तैयारी

बैंक परीक्षा की तैयारी टिप्स:
अगर आप बैंक में नौकरी करना चाहते है तो इसके लिए तैयारी आप तभी कर सकते है जब आपको मालूम हो की बैंक में Probationary Officers और Clerk के अलावा भी किस विशेष क्षेत्र में नौकरी निकलती है | यही नहीं बैंक में नौकरी पाने के लिए कौन सा एग्जाम देना पढता है | इन सभी उल्झनों को सुलझाने के लिए यहाँ है बैंक से जुडी कुछ विशेष जानकारी |


इन प्रोफाइल के लिए परिवीक्षाधीन कार्यालय परीक्षा, क्लर्क एग्जाम, IBPS RRB एग्जाम की योजना बनाई जाती है | PO और clerk एग्जाम के लिए साल में दो बार एग्जाम होते है जबकि स्पेशलिस्ट अफसर के लिए साल में एक बार एग्जाम होते है | आप जब पेपर देना चाहते है, तो निश्चित कर तैयारी शुरु कर दे | बैंक के पेपर के ये सारे अवधारणाएं कवर किये जाते है |

Bank exam me aane wale subjects:
1. Risining Question
2. Quantitative Aptitude or Numerical Risining
3. Computer Knowledge
4. General Awareness (Samanya Gyan)
5. English

कैसे करे बैंक परीक्षा की तैयारी:

योजना बनाएं: किसी भी काम को करने के लिये पहला स्टेप होता है योजना, आपको पहले अपने लक्ष्य को सेट करना होता है, आप फिक्स करे की मुझे क्या बनना है | पिछले साल के पेपर देखने और जाने की इन प्रशनो की तैयारी आप घर पर खुद कर सकते है या किसी कोचिंग की जरूरत पड सकती है |


कोचिंग सेंटर: बैंक कि नौकरी के लिए हर शहर के हर क्षेत्र में इंस्टीटूट्स है, अगर आप छोटे से छोटे शहर से है तो आपको वहाँ भी कोचिंग सेंटर्स मिल जायेंगे | आप अपनी इच्छा से अपने लिए एक अच्छा कोचिंग सेंटर चुन सकते है | फीस जमा करने से पहले तीन - चार दिन तक आप डेमो क्लास ले अगर पसंद आये तो ही आगे जाये नहीं तो पैसे क्यों बर्बाद करे | कोचिंग में जाने से आपको एक समूह में चर्चा करने को मिल जाती है, ट्रेनर आपको परफेक्ट पॉइंट्स बताएगा क्यूंकि वह उसके बारे में कितने साल से जानता है | इसलिए कोचिंग करने से आपकी तैयारी अच्छी होगी |


स्वयं अध्ययन: बैंक की तैयारी खुद से घर पर भी की जा सकती है, इसके लिए आपको थोड़ी समझदारी और एक सही टाइम टेबल की जरूरत है | स्वयं पढ़ने के फायदे बहुत हैआप अपनी पढाई अपनी स्पीड के साथ कर सकते है, आप अपने प्रतिदन टाइम टेबल के जरिये सर्वोत्तम अध्ययन कर सकते है | जिस टॉपिक पर लगता है की आपको ज्यादा टाइम लगता है आप उस पर ज्यादा टाइम दे सकते है | आपको किसी से पूछना भी नहीं पड़ेगा |

Latest Recruitment in India

सभी विषयो पर ध्यान दे:
Reasoning
Quantitative Aptitude
English
General Knowledge
Computer


Important Section Of Bank
अतिरिक्त अभ्यास: आप तैयारी का कोई भी जरिया चुने, लेकिन खुद की अलग से तैयारी बहुत जरूरी होती है |


परीक्षा पैटर्न को समझे: कम  टाइम में ज्यादा से ज्यादा questions हल करे, आप अपने पास स्टॉप वाच रखे फिर देखे कितने समय में आप कितने question हल कर पा रहे  है | रोज पढाई  करे इससे आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा |

जिस बैंक की परीक्षा आप देना चाहते है उस बैंक की पूरी जानकारी आप ऑनलाइन देख सकते है, या आजकल फेसबुक पर उनका पेज रहता है उसे फॉलो कर सकते है |

टाइम टेबल बनाये रोज का रूटीन बनकर फोकस करे |

जो आपके दोस्त इसकी तैयारी कर रहे है आप उनके साथ खली समय डिसकस कर सकते है |

पिछले सालो के Questions को देखे उन्हें हल करे, इससे आपको पता भी लग जायेगा की किस टाइप के question आते है और क्या पता उसमे से भी question सकते है |

Take a Look on Below Table

Government Jobs Private Jobs
Engineering Jobs 10th / 12th Pass Jobs
Employment News Rojgar Samachar
Railway Jobs in India Upcoming Sarkari Naukri
Upcoming Bank Jobs Graduate Degree Jobs
Exams Preparation Tips Personality Development Tips
English Improvement Tips Interview Preparation Tips

0 comments:

Post a Comment