जानिये क्या है प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना और कैसे पाये इसके अन्तर्गत रोजगार


जानिये क्या है प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना

दोस्तो आज हम इस लेख के माध्यम से आपको बातएंगे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेरोजगार को दूर करने कि जो योजना निकाली है आप इस
योजना से किस तरह से रोजगार पा सकते है | भारत के PM नरेंद्र मोदी जी ने, देश के उज्जवल भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए और बेरोजगारी की समस्या को देखते हुए नई राष्ट्रीय कौशल विकास और उद्यमिता नीति दो हजार पंद्रह राष्ट्रीय कौशल विकास योजना को लाया गया हैं |

PMKVY scheme


PM नरेंद्र दामोदरदास मोदी ने Policy commission से हुई बैठक के बाद कौशल विकास मिशन के तहत प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की घोषणा की जिसे प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का नाम दिया गया | भारत चोदवें और वर्तमान PM श्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी जी ने कहा कि हमारा देश world में सबसे अधिक युवा सत्ता वाला देश हैं और इसे ही देश की सबसे प्रबल ताकत बताया हैं |


देश की बेरोजगारी को ख़त्म करने मे इस योजना का देश के हित में महत्त्वपूर्ण योगदान रहेगा | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा सबसे पहले हमें देश की सभी जरूरतों को लेकर एक मानचित्र बनाना होगा उसके बाद हम उनके अनुसार मानव संसाधन तैयार करेंगे जिससे देश को तरक्की की ओर अग्रसर किया जा सकें |

Latest Recruitment in India
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का उद्देश्य:
  • प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के पहले साल में चौबीस लाख युवाओ को शामिल किया जाएगा इसके बाद साल दो हजार बाइस तक यह संख्या चालीस पॉइंट दो करोड़ ले जाने की योजना हैं |
  • इस योजना का प्रमुख उद्देश्य देश में सभी युवा वर्ग को संगठित करके उनके कौशल को निखार कर उनकी योग्यतानुसार रोजगार से देना रहेगा |
  • राष्ट्रीय कौशल विकास के लिए लोग अधिक से अधिक संख्या में जुड़ सके इसके लिए उन्हें लोन की सुविधा प्रदान की जाएगी जिससे वो इस दिशा में कार्य करने में सक्षम हो सकें |


मोदी जी ने कहा कि देश में 65% युवा हैं जिनकी उम्र पैंतीस वर्ष से कम हैं यदि इन युवाओ समय पर रोजगार दिया जाए तो देश आसानी से तरक्की की ओर बढ़ सकता है | इस लिए यह योजना देश को प्रगतिशील बनाने हेतु लायी जा रही है |


प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि यदि उच्च शिक्षा के बाद तो रोजगार मिलता हैं लेकिन इसके अलावा भी कुछ ऐसी ट्रेनिंग सुविधायें देनी होंगी जिससे किसी विशेष क्षेत्र में कौशल अर्जित कर रोजगार आसानी से मिल सके जिसमे खर्चा कम और काम अधिक हो सकें |

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना से कैसे जुड़े:
  • केंद्र सरकार ने कई टेलिकॉम कंपनी को इस कार्य में अपने साथ रखा है |
  • यह टेलिकॉम कंपनी संदेश द्वारा इस योजना को सभी लोगो तक पहुँचाने का कार्य करती है |
  • संदेश में एक ट्रोल नंबर दिया जायेगा जिस पर कैंडिडेट को मिस कॉल देना होगा |
  • मिस कॉल के तुरंत बाद आपको ऑटो मेटीकली एक नंबर से कॉल बेक आएगा जिसके जरिये आप IVR सुविधा से जुड़ जायेंगे |
  • इसके बाद कैंडिडेट को अपनी जानकारी दिए गये निर्देशानुसार भेजनी होगी | यह जानकारी सिस्टम में सेव कर ली जाएगी |
  • इस जानकारी के एकत्रित के बाद आवेदनकर्ता को उसकी क्षेत्र में अर्थात उसके निवास के आस-पास ट्रेंनिंग सेंटर से जोड़ा जायेगा | जहाँ से आपको पूरी जानकारी दी जाएगी |


इस योजना में प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी के साथ अरुण जेटली, सुरेश प्रभु, स्मृति ईरानी, जे. पी. नन्दा, मनोहर परिकर आदि बड़े नाम भी जुड़े रहेंगे | प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना योजना का मुख्य उद्देश्य देश की बेरोजगारी की समस्या को खत्म करके , देश को बेरोजगार मुक्त करने की है | जिससे देश की उन्नति हो सकें |


मित्रो इस लेख के माध्यम से हमने प्रधान जी नरेंद्र मोदी द्वारा दी गई कौशल विकास योजना के अंतर्गत रोजगार पाने के तरीके बताये गए है | हमें विश्वास है कि दी गई जानकारी के द्वारा इस योजना के अंतर्गत रोजगार प्राप्त कर सकते है |

Take a Look on Below Table

Government Jobs Private Jobs
Engineering Jobs 10th / 12th Pass Jobs
Employment News Rojgar Samachar
Railway Jobs in India Upcoming Sarkari Naukri
Upcoming Bank Jobs Graduate Degree Jobs
Exams Preparation Tips Personality Development Tips
English Improvement Tips Interview Preparation Tips

0 comments:

Post a Comment