प्रतियोगिता परीक्षा के लिए कहाँ से करे तैयारी
प्यारे भाइओ जिंदगी में कभी- कभी ऐसा हो जाता है की हमे मेहनत करने पर भी उसके अनुसार फल नहीं मिल पता. तब हमें नीरासा उठानी पड़ती है | अगर हम पूरी मेहनत से पढ़ाई करते है. ओर हमारी मेहनत रंग ना लाए, तब हमें बहुत निंदा उठानी पड़ती है.
उदहारण:- हमें परीक्षा में नम्बर क्म मिले हो.
अपना होसला
कैसे बढ़ाये - समझिए ये बातें:-
जब जब परीक्षा का समय करीब आता है,तब लगभघ सभी विद्यार्थियों की कमी सामने आ जाती है.कोई
कितनी भी मेहनत करले, ये
बाते सामने जरूर
आती है।
जैसे:-घबराहट होना , दिल की धड़कने तेज होना ओर परेशान होना आदि ये सभी बाते आती है।
प्रतियोगिता परीक्षा की
तैयारी
कैसे
करे:-
फिलहाल के समय
में परीक्षा बहुत
ज्यादा महत्वूर्ण हो गई
है. इस समय
परीक्षा का main उद्देश्य विद्यार्थियों
की सोच देखने
की लिय किया
जाता है. कोई
भी परीक्षा हो,
उसमे मिलने वाले
अंक उस बच्चे
की क्षमता या
हम कह सकते
है की उसकी
सोच बताते है|
इस समय बहुत
सी प्रतियोगी परीक्षाये
हो रही है.
जिसकी तैयारी के
लिए कुछ प्रयोग होने
वाले तरीके, जिससे
विद्यार्थियों को जरूर
सफलता प्राप्त|
कहा
से करें
शुरुआत: -
जब परीक्षा का समय
कुछ भी समझ
में नहीं आता
की तैयारी कैसे
करे? और किस
प्रकार शुरुआत करें और
कहा से? ऎसे
प्रसन्न मन में
आते रहते है.
अगर तैयारिया अपने
आप करे तो
सामने ज्यादा कठिनाईयाँ
आती है. क्योकि
तैयारी करते समय
हम किसी प्रसन्न
को हल नहीं
हो पता
उसे हल करने
में काफी समय
लग जाता है.
अगर हम किसी
सेंटर, (institute) से मदद
ले तो इसमें
कोई बुराई नहीं।
समय तालिका से तैयारी:-
अगर हम किसी
कार्य को तालिका
के अनुसार करते
है तो उस
कार्य में काम
ही समय में
उपलब्धियाँ मिल जाती
है. इसलिए प्रतियोगी
परीक्षा के लिए
समय तालिका का
महत्वपूर्ण ध्यान रखे. अर्थात
समय तालिका से
तैयारी करे. यदि
हम तैयारी समय
तालिका से करे
तो हम सभी
विषयों की तैयारी
पूर्ण रूप से
कर सकते है.
जिससे यह लाभ
होगा कि किसी
भी विषय पर
तैयारी कम नही
होगी.
बनाये फार्मूला और याद करें मुश्किल चीज़े –
गणित और किसी
भी विषय को
हल करने के
कुछ शार्ट तरीके
फॉर्मूले बनाये जाते है.
जिनकी मदद लेकर
हम प्रश्नो को
आसानी से हल
कर सकते है.
इससे समय बचता
है. सब जानते
है कि समय
परीक्षा में कितना
उपयोगी होता है|
परीक्षा में शार्ट
तरीके अपनाने से
जो समय बचता
है, उस समय
को हम other प्रश्नो
प्रयोग कर सकते
है.
परीक्षा
के समय
ध्यान देने
योग्य बातें:-
- परीक्षा से कुछ समय परीक्षा से कुछ भी न पढ़े अपना दिमाग शांत रखे .
- परीक्षा से परीक्षा से नींद का पूरा होने जरूरी है.
- परीक्षा पेपर को एक बार ध्यान से पढे.
- जो आपके याद हो वो ही उत्तर लिखे.
- ये पॉइंट आपको अच्छे अंक प्राप्त करा सकते है.
Take a Look on Below Table
0 comments:
Post a Comment